Advertisement

सुपौल-*एस एस बी ने मानव तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहे 03 नाबालिगो को मानव तस्कर से छुड़ाया *

http://satyarath.com/

एस एस बी ने मानव तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहे 03 नाबालिगो को मानव तस्कर से छुड़ाया *

संवाददाता कुणाल वत्स सुपौल:-
 बजे एस एस बी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी रानीगंज ने मानव तस्कर रोधी इकाई  के साथ मिलकर  मानव तस्करी के उद्देश्य से  नेपाल से भारत ला  रहे 03 नाबालिगों को तस्कर से कराया मुक्त  ।
जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट, श्री गौरव सिंह, ने बताया कि आसूचना तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति नेपाल से नाबालिग लड़कियों  को राजस्थान  लेकर जा रहे हैं । सूचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी प्रभारी, रानीगंज को सतर्क किया तथा मोबाइल चेक पोस्ट लगाने के लिए निर्देशित किया  गया साथ ही मानव तस्कर रोधी इकाई को भी बस पड़ाव रानीगंज भेजा गया ।  उप- निरीक्षक (महिला) भावना के नेतृत्व में अन्य 03 महिला कार्मिक तथा स. उ. नि. करम सिंह के साथ अन्य 03 मानव तस्कर रोधी इकाई के सदस्य हनुमान मंदिर, (बस पड़ाव) रानीगंज के पास तैनात हुए ।  कुछ समय  उपरांत  दल द्वारा सहरसा चौक से  सिमराही जाने वाली बस को रोका गया । बस में बैठे यात्रियों  से पूछताछ के क्रम में यह पाया गया कि बस में 03 नाबालिग (02 लड़की तथा 1 लड़का) नेपाल से राजस्थान जा रहे हैं । उक्त नाबालिगों द्वारा तस्कर की पहचान कराई गयी जिसके बाद सभी को बस से उतारा गया ।  हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम निर्मल सदा, उम्र-21 वर्ष, ग्राम-उदयपुर, कोशी प्रदेश, नेपाल बताया  साथ ही यह भी बताया कि  उक्त सभी नाबालिगों को काम दिलाने का झांसा देकर राजस्थान जा रहा था ।  मुक्त कराये गए नाबालिगों की पहचान रोशनी (काल्पनिक नाम),  उम्र-13 वर्ष, सप्तरी, नेपाल,  पूनम (काल्पनिक नाम), उम्र-15 वर्ष, उदयपुर, नेपाल  तथा विनय (काल्पनिक नाम) उम्र-15 वर्ष, उदयपुर,नेपाल  के रूप में की गयी । आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत तीनों नाबालिगो  व तस्कर को थाना भीमनगर , सुपौल के सुपुर्द किया गया  ।
https://satyarath.com/
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!