रिपोर्टर प्रदीप कुमार राय
जिला सारण
प्रधानमंत्री मोदी ने छपरा में राजीव प्रताप रूड़ी के लिए वोट मांगा
छपरा के हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महती जनसभा को संबोधित किया। चिलचिलाती धूप में हवाई अड्डा का रनवे पट्टी को लोगों ने भर दिया था। छपरा से वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूड़ी लोकसभा के प्रत्यासी है। अगर वे यह चुनाव जीतते हैं तो उनका हैट्रिक होगा।
जैसे हीं आसमान में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर दिखा सभी मोदी मोदी का नारा लगाने लगे और उनका दीदार करने को लालायित दिखे।भाषण का शुरुवात मोदी जी ने भोजपुरी में अभिवादन कर किया। इसके बाद 10 सालों के कार्यों को गिनाया। उन्होंने बताया की जो काम कांग्रेस ने 60 सालों में नहीं किया वो काम हमने 10 सालों में कर दिखाया। अब भारत का डंका विदेशों में बज रहा है। सभी भारत को बड़े सम्मान की नजर से देख रहें है। विकास कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने बताया की हमने हाईवे का जाल बिछा दिया। पहले एक एआईआईएमएस था अब हर राज्य में खुल गए। मेडिकल के सेक्टर में अभूतपूर्व कार्य हुए। भारत को डिजिटल बनाया जिसे अनेकों रोजगार विकसित हुए। नए रेलवे लाइनों का जाल बिछा। भारत निर्मित नई टेक्नोलॉजी युक्त ट्रेनें चली। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अगले 5 सालों के लिए रूढ़ी जी को एक एक वोट देकर जिताने का कार्य करे। ताकि बिहार और भारत को विकसित राष्ट्र बना सकें।