राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
अपराधी गिरफ्तार
समस्तीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र के अपहरण व जमीनी विवाद में विपक्षी की हत्या की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
उनके पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा, दो गोली, पांच सौ ग्राम गांजा व दो एंड्रायड मोबाइल बरामद किया है। समस्तीपुर पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 10 मई की शाम उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर एकशिला के बनरा गाछी में बैठकर कुछ अपराधियों के द्वारा अपराध की योजना बनाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व थाना के सशस्त्र जवानों ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर एकशिला के दिलीप चौधरी के पुत्र सौरभ कुमार (22 वर्ष), चन्दौली छपरा के नागेंद्र पाठक के पुत्र चमन पाठक (22 वर्ष) एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के महेश राय के पुत्र बिट्टू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने सौरभ कुमार व चमन पाठक के पास से एक लोडेड देसी कट्टा व दो गोली बरामद किया। छापेमारी के दौरान बिट्टू कुमार भागने में कामयाब रहा था, जिसे बाद में छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया गया कि चमन पाठक व बिट्टू कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। चमन पाठक के विरुद्ध उजियारपुर व मुसरीघरारी एवं बिट्टू कुमार के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना में पूर्व से मामला दर्ज है। पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस को बताया कि समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर अपने विपक्षी की हत्या करने के लिए बिट्टू कुमार द्वारा अपने भू-माफिया साथी मथुरापुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर के रामविलास राय के पुत्र संजीत कुमार के साथ मिलकर सौरभ कुमार एवं चम्मन पाठक व अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बना रहे थे। वहीं लोकसभा चुनाव के बाद सौरभ एवं चम्मन के द्वारा पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र की अपहरण करने की तैयारी की योजना बनाया जा रहा था। पुलिस टीम ने छापेमारी में अपराधियों को गिरफ्तार कर उनकी योजना को विफल कर दिया है। तीनों अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। जिले में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर अपराधी किस पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र के अपहरण व जमीनी विवाद में किसकी हत्या की योजना बना रहे थे। हालांकि पुलिस के द्वारा उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है।