Advertisement

समस्तीपुर – चुनावी सामग्री लेकर मतदान दल हुए रवाना ,जिला प्रशासन की तैयारी पूरी कल होने हैं चौथे चरण का मतदान

http://satyarath.com/

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर

चुनावी सामग्री लेकर मतदान दल हुए रवाना ,जिला प्रशासन की तैयारी पूरी कल होने हैं चौथे चरण का मतदान

https://satyarath.com/

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में कल यानी 13 मई मतदान होने हैं ।समस्तीपुर और उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के लिए जिले के हाउसिंग बोर्ड और केन्द्रीय विद्यालय समस्तीपुर से मतदान दलों को ईवीएम और बीबीपेट बितरण कर मतदान केंद्रों पर रवाना किया जा रहा है ।जिला के दोनों संसदीय क्षेत्र के 1564 भावनों में अवस्थित कुल 2747 मतदान केंद्रों पर कुल 3735054 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें तृतीय लिंग के 32 मतदाता और 3821 सेवा मतदाता भी शामिल हैं। दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए 2747 व्हीलचेयरों की व्यवस्था की गई है । प्रत्येक बूथ पर वोटरों की सुविधा के लिए असिस्टेंट ग्रुप भी बनाया गया है, जहां बीएलओ अल्फाबेटिकल वोटर लिस्ट लेकर उपलब्ध रहेंगे। अल्फाबेटिकल वोटर लिस्ट में मतदाताओं का क्रमांक खोजने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची मतदान करने के लिए मानक पहचान पत्र नहीं है । मतदाता पर्ची केवल क्रमांक बताने के लिए है । मतदाता को मतदान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 13 पहचान पत्रों में से कोई एक दस्तावेज को लाना अनिवार्य होगा। जिले में कुल 18 आदर्श मतदान केंद्र , 2 महिला मतदान केंद्र, 2 युवा मतदान केंद्र और 2 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र बनाए गए हैं । मतदान केंद्रों पर पर्दानशी की पहचान के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।  सभी मतदान केंद्रों के पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्रियां उपलब्ध करा दी गई है। पोलिंग पार्टियों को मौसम के बदलते तेवर को देखते हुए मेडिकल कीट भी उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त सभी मतदान केंद्रों पर एएनएम और आशा की प्रतिनियुक्ति की गई है। ईवीएम,मेडिकल एवं विधि व्यवस्था के लिए क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है। 50% मतदान केंद्रों पर वेव कास्टिंग की सुविधा भी प्रदान की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!