रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार ,
राजधानी पटना में शुक्रवार को आगजनी की घटनाएं सामने आई,
राजधानी पटना में शुक्रवार को वेउर थाना क्षेत्र के सिपारा स्थित एक मार्केट में भीषण आग लग गई ,बिल्डिंग के पहले और दूसरे तल पर मौजूद कोचिंग और जिम भी आग के चपेट में आ गए धुआं का गुब्बार देख अगल बगल के लोगों में अफरातफरी मच गई मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ी मौके पर पहुंची समय रहते आग पर काबू पाया जा सका ,किसी कि हताहत होने की जानकारी नहीं मिली ।मौके पर पहुंची जनकपुर थाना , वेउर थाना । इस आगजनी में यहां के लोगों का कहना है कि जो जिम हैं हेल्थ क्लब उसमें ज्यादा नुक्सान हुआ आगजनी में कोचिंग और रेस्टोरेंट भी आग के चपेट में आ गया , मामले कि आगे करवाई चल रही है