राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
व्हील चेयर पर बैठकर सभास्थल तक पहुंचे तेजस्वी ने लोगो से की संविधान बचाने की अपील ,
समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को चौथे चरण में चुनाव होना है. इसको लेकर एक और जहां एनडीए गठबंधन के नेताओं सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं का दौरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सभी अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशी की जीत को लेकर चुनावी सभा कर रहे हैं. गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने उजियारपुर लोकसभा के क्षेत्र विभूतिपुर के तरुनिया मैदान में आलोक मेहता के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे. जहां चलने में कठिनाई को देखते हुए तेजस्वी के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई थी. बावजूद वह हैलीपेड से कार से मंच तक पहुंचे. जहां कुछ नेताओं ने उन्हें सहयोग देते हुए मंच पर ले जाकर बैठाया. खराब तबियत की वजह से वह ज्यादा देर नहीं रुके और अपने सम्बोधन में मोदी सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी, हिन्दू मुस्लिम, राम मंदिर पर वोट लेने की बात कहते हुए उनसे सावधान रहने की नसीहत देते हुए इंडिया गठबंधन को वोट करते हुए देश के संविधान की रक्षा करने की अपील किया. साथ ही कहा कि डॉक्टर ने उन्हें 3 हफ्ते आराम की सलाह दी तो हमने कहा कि तब तक तो चुनाव ही खत्म हो जाएगा. इसको लेकर हमने तय किया की जब तक नौजवानों को नौकरी नहीं मिल जाएगी तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे. इधर चुनावी सभा में लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी की सुरक्षा घेरा में लगे बांस बल्ले को तोड़ते हुए लोग मंच तक पहुंच गए. वहीं युवाओं ने उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करने लगे. वहीं सुरक्षा घेरा में मौजूद पुलिस अधिकारियों के पसीने छुट्ट गए. महज कुछ ही देर रहने के बाद वह अपनी बात को समाप्त करते हुए वापस लौट गए.


















Leave a Reply