राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
समस्तीपुर के राजद विधायक अख़्तरूल इस्लाम शाहीन ने भाकपा माले समर्थकों के साथ गुरूवार को ताजपुर के मोतीपुर वार्ड-25, 26, 27 में घर-घर चलो अभियान के तहत लोगों से इंडिया गठबंधन के समस्तीपुर प्रत्याशी सन्नी हजारी एवं उजियारपुर प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता को वोट देकर विजयी बनाने का आह्वान किया। तत्पश्चात मोतीपुर वार्ड-26 में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लोकतंत्र, आरक्षण, संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जीताने का लोगों से आह्वान किया।
सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। संचालन भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। सभा में धन्यवाद ज्ञापन किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर रवींद्र प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, अर्जुन शर्मा, सुनील शर्मा, धीरेंद्र शर्मा, मोतीलाल सिंह, महावीर सिंह , संजीव कुमार, बासुदेव राय, शिवनाथ राय, रामबाबू सिंह, राजद के रंजीत कुमार सिंह, दीपक लाल यादव, वार्ड पार्षद अशोक राय, वार्ड पार्षद मुकेश कुमार मेहता, चंदन राय समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह के नेतृत्व में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने रजबा, रहीमाबाद, बहादुरनगर, मुर्गियाचक, सरसौना आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर समस्तीपुर से सन्नी हजारी एवं उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता को वोट देकर विजयी बनाने की अपील मतदाताओं के घर-घर जाकर की।