कैमूर/बिहार
चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर खजुरा बाजार के पास पुलिस के चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत एक बाइक से आ रहे तीन यूवाओ को रोककर पुलिस ने पूछता की और उसी क्रम में गाड़ी की कागजात की मांग की। गाड़ी के कागजात की मांग किए जाने के बाद तीनों ने गाड़ी का कोई कागजात नहीं दिखाया जिससे पुलिस को संदेह हुआ और उसी के आधार पर पुलिस ने गाड़ी समेत तीनों युवाओं को गिरफ्तार थाने लाई और जब गाड़ी की जांच की गई तो बाइक चोरी की निकली। इस मामले में पुलिस ने थाने में प्राथमिक दर्ज कर तीनों आरोपियों को अपने गिरफ्त में ले लिया। गिरफ्तार तीनों जुआ में सुशील यादव ग्राम परेवा अमित मौर्य ग्राम खरखोली मराछु यादव ग्राम काजीपुर तीनों थाना सैयद राजा जिला चंदौली उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस इस मामले में प्राथमिक दर्ज कर आगे के कार्रवाई में जुट गई।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें


















Leave a Reply