उमेश कुमार सिंह
भोजपुर, बिहार
कोईलवर,भोजपुर
कोईलवर के विभिन्न गांवों में महागठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के समर्थन में डुमराव विधायक अजित कुशवाहा ने किया जनसंपर्क
समाज के सभी वर्गो के किसान,मजदूर,छात्र नौजवान सहित महिलाओं का मिल रहा हैं भरपूर सहयोग और समर्थन
सभी लोग भाजपा और मोदी सरकार से है त्रस्त – अजित कुशवाहा
डुमराव विधायक सह इंडिया गठबंधन के नेता अजित कुशवाहा ने आज कोईलवर प्रखंड के विभिन्न गांवों मेंआरा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील के साथ जनसंपर्य किया।
विधायक अजित कुशवाहा ने कहा कि देश में जब पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तब सरकारी कर्मचारियों की पेंशन खतम कर दी गयी। अब फिर से नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार आई है तो सरकारी नौकरी ही खत्म कर दी गई,
उन्होंने कहा कि एक सरकारी नौकरी ही ऐसा साधन थी जिससे गरीबों का विकास होता था।
आज लोग पेंशन के सर्च-साथ सरकारी नौकरी बचाने के लिए भी भाजपा से लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार नौजवान रोजगार के लिए, किसान अपनी फसलों के उचित दाम के लिए, छात्र पढ़ाई के लिए तो महिला मान सम्मान और अधिकार के लिए भाजपा से लड़ रहे हैं। इसतरह से समाज का एक बड़ा हिस्सा अपना अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है
उन्होंने कहा कि
भाजपा संविधान खत्म कर लोकतंत्र और सारा अधिकार को खत्म कर देना चाहती है
इसलिए ऐसी सरकार को हम सब मिलकर सत्ता से बाहर कर दें और संघर्ष के प्रतीक सुदामा प्रसाद को चुनाव चिन्ह झंडे पर तीन तारा पर बटन दबाकर रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर अपनी आवाज लोक सभा में भेजें।
कोईलवर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 और 8 से शुरू हुआ जनसंपर्क अभियान प्रखंड के चंदा, पुराना हरिपुर, महादेवचक सेमरिया, मोखलिस और,बिरमपुर तक पहुंचा।
जनसम्पर्क के दौरान भोला यादव, धनंजय कुशवाहा बिट्टू कुशवाहा, सुरेश सिंह ज्वाला सिंह जगनारायण सिंह, कन्हैया कुमार,सुनील, गोपाल, डा. कन्हैया सिंह विजय सिंह, दूधनाथ पासवान,दसरथ सिंह,भीम प्रसाद
उपस्थित अन्य लोगों में विशाल कुमार चंदेश्वर राम माले नेत्री माधुरी गुप्ता सीपी चक्रवर्ती,पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, चंदा के मुखिया शिव शंकर, विनोद सिंह, अजीत सिंह, हेमंत कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, जयकुमार यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक जगह-जगह उनके साथ रहे।