Advertisement

मोतिहारी: जीजा से था इश्क, एक महीने पहले हुई शादी… मिलकर कर दी पति की हत्या

http://satyarath.com/

संवाददाता – अनुनय कु० उपाध्याय [ Satyarath News ] Motihari.

मोतिहारी: जीजा से था इश्क, एक महीने पहले हुई शादी… मिलकर कर दी पति की हत्या

बिहार के मोतिहारी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने आशिक जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली। शव को बगीचे में खरपतवार में छिपा दिया। पुलिस को अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। जांच करने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करजेल भेजा है। वहीं, प्रेमी जीजा अभी फरार है। वारदात से इलाके के लोग हैरान हैं।
दोनों की शादी एक महीने पहले ही हुई थी। पति की हत्या का कारण पत्नी का अपने ही जीजा से प्रेम प्रंसग था। पति उनके प्यार में बाधा बन रहा था। उसे दोनों कद इश्क की भनक लग गई थी। पति ने पत्नी को समझाने की कोशिश की। दोनों ने उसे रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे हत्या का खुलासा हुआ।
प्रियंका अपने जीजा के प्यार में अंधी हो चुकी थी। उसने अपने पति की बात को नहीं मानी और वह लगातार अपने जीजा के संपर्क में बनी रही। बार-बार पति के टोकने से नाराज होकर उसने अपने प्रेमी जीजा से इसकी शिकायत कर दी। वह गुस्सा होकर प्रियंका के घर पर पहुंचा और राजेश पर दबाव बनाया कि वह प्रियंका को डांटना डपटना बंद करें नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा। बाद में दोनों ने मिलकर 30 अप्रैल को राजेश की हत्या कर दी।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!