कैमूर/बिहार
लूट कांड का मुकदमा दर्ज कराने वाले के निशानदेही पर लूट की रकम उसके घर से ही बरामद।
दुर्गावती भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड संगम के मैनेजर कुश कुमार के द्वारा कलेक्शन कर ले जा रहे पैसे को पुलिस में बरामद कर लिया इस आशय की जानकारी कैमूर एस पी ललित मोहन शर्मा ने अपने कॉन्फ्रेंस में दी उन्होंने बताया कि दिनांक 18.04.24 को दुर्गावती थाना अंतर्गत महमुदगंज एवं धनेच्छा के बीच चार अज्ञात अपराधमकर्मियो के द्वारा वादी कुश कुमार सिंह पिता राजदेव सिंह ग्राम करमाही थाना राजपुर जिला रोहतास के साथ किसी हाथापाई करके 01 vivo कम्पनी का स्मार्ट मोबाइल , 01 सैमसंग कम्पनी का टैब, बायोमेट्रिक मशीन, गाड़ी के डिक्की से 150787 /– रुपया एवं मोटरसाइकिल की चाभी लूट लि गई ।इस घटना के संबंध मे दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इस घटना में टीम बनाकर पुलिस के
अनुसंधान के क्रम में दुर्गावती थाना की पुलिस के द्वारा तकनिकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए तथाकथित लूट की गई मोबाइल तथा लूटी गई कुल रकम 150787 /–रूपया को कांड के वादी कुश कुमार सिंह के निशानदेही पर उसके के घर से बरामद की गई तथा लूटी गई सैमसंग टैब क्षतिग्रस्त, बायोमेट्रिक मशीन, पॉकेट पर्स खाली एवं बैग उसके के निशानदेही पर घटनास्थल से महमूदगंज के पश्चिम फ्लाई ओवर के दक्षिण शीशम के बगीचा में स्थित कुंआ के पास से बरामद किया गया । कांड के वादी कुश कुमार सिंह के द्वारा पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया गया है की इनके द्वारा दर्ज कराया गया दुर्गावती थाना कांड संख्या–102/24 फर्जी है व पैसे ,मोबाइल, लूट जैसी घटना नहीं घटित हुई थी। वादी कुश कुमार सिंह को विगत कुछ वर्षों से ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदत हो जाने से 08–10 लाख रुपया हार चुका था । सट्टे के कारोबार में फंस जाने व पैसा सट्टा में हार जाने के कारण एक सोची समझी साजिश के तहत एक फर्जी लूट की घटना को दिखाया। इसके बाद फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले में दोषी पाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में दुर्गावती थाना कांड संख्या 114/24 दिनांक –01/05/24,धारा 409/420/182 भा० द०वि० दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है ।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें