राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
गर्मी ने लोगों का जीना किया मुहाल ।आग उगलती धूप से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित ।
समस्तीपुर जिले समेत पूरे बिहार में चिलचिलाती धूप की बजह से भीषण गर्मी पड़ रही है जिस वजह आम जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है । वही सड़को पर लोकडॉन जैसे हालात हो चला । समस्तीपुर में मौसम विभाग की माने तो यंहा औसतन 42 डिग्री तक पहुंच गया है यही बजह से विभाग ने यंहा हिट्वेव का अलर्ट जारी किया है ।भीषण धूप को देखते हुए नगर निगम के दुआरा चौक चौराहे पर पीने का पानी की व्यवस्था की गई है वही जरूरी कार्यो की बजह से बाहर निकल रहें लोग गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी, सत्तु और फलों के जूस का सहारा ले रहे हैं ।हालांकि चुनावी मौसम में इस तरह पड़ रहे गर्मी की बजह से रैलियों में आम जनता की भीड़ भी नही देखी जा रही हैं ।


















Leave a Reply