संवाददाता – अनुनय कु० उपाध्याय / Motihari (Satyaratha News)
बिहार – मोतीहारी के अरेराज नगर अध्यक्ष सह मुख्य पार्षद अमितेश कु० पाण्डेय उर्फ रंटु पाण्डेय ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति।

मोतीहारी – अरेराज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सह नगर अध्यक्ष अमितेश कु० पाण्डेय उर्फ रंटू पाण्डेय ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की इस वर्ष जलवायु परिवर्तन के बीच काम की जगह पर श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना मजदुर दिवस का उद्देश्य है। मजदुर यानी कामगार भाई राष्ट्र की रीढ़ हैं लेकिन सत्ता से लेकर सरकार तक शासन चाहे किसी का हो कामगार वर्ग उपेक्षित रहा है। लगभग हर राजनीतिक दल में कामगार प्रकोष्ठ है लेकिन मजदुर वर्ग का आवाज उठाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक कोई नहीं है। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि मजदूरों के बिना हमारी दुनिया अधूरी है और उनके बिना समाज का विकास संभव नहीं है। हम सभी को मिलकर उनके योगदान को स्वीकार करना चाहिए और उनकी मेहनत की सराहना करनी चाहिए। मजदुर वर्ग के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।


















Leave a Reply