पटना – केके पाठक का बड़ा एक्शन, बिहार के सभी DEO और DPO की सैलरी होल्ड करने का दिया आदेश
संवाददाता – अनुनय कु० उपाध्याय (Satyarath News )
बिहार के शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक बार फिर से राज्य के सभी 38 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का अप्रैल माह का वेतन स्थगित कर दिया है। वहीं सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
दरअसल केके पाठक का सख्त निर्देश था कि बिहार में बीपीएससी से बहाल शिक्षकों और नियोजित शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान किया जाए। निर्देश के बाद भी राज्य के TRE 1 और TRE 2 में बहाल शिक्षकों का समय पर वेतन भुगतान नहीं हुआ। वहीं नियोजित शिक्षकों को अबतक मार्च माह का वेतन भी भुगतान नहीं किया गया। केके पाठक ने कल वीसी कर समीक्षा बैठक की और वेतन भुगतान नहीं करने की लापरवाही में उन्होंने सभी डीईओ और डीपीओ के खिलाफ कार्रवाई का डंडा चलाया है।
केके पाठक ने साफ कहा कि स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के भीतर दिया जाए और जवाब आने तक सभी अधिकारियों का अप्रैल माह का वेतन भुगतान स्थगित रहेगा। इसको लेकर निदेशक प्रशासन सुबोध चौधरी ने पत्र जारी कर आदेश भी निर्गत कर दिया है। केके पाठक के इस एक्शन की चर्चा राज्यभर के शिक्षकों के बीच जोरों पर है और सभी इस निर्णय की सराहना कर रहे हैं।