कैमूर/बिहार
224 पीस शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने कुलहड़िया मोड के पास गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त खबरों के मुताबिक सूचना पुलिस को मिली की उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति बाइक से शराब लेकर आ रहा है तो पुलिस ने पु अ नी विनय कुमार शस्त्र बल के नेतृत्व में थाना से प्रस्थान किए जैसे ही कुल्हरिया मोड़ के पास आए तो देखे की तीन व्यक्ति शराब लेके आ रहा है। जिसे रुकने का इशारा किया गया तो शराब का बोरा रोड पर फेक कर गाड़ी से भागने लगे। जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिपली गांव के समीप पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में 1.किशन सिंह उम्र 20 वर्ष पिता वंशगोपाल सिंह ग्राम सैयदराजा थाना सैयदराजा जिला चंदौली 2.किशन विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष पिता पुरन विश्वकर्मा ग्राम बेलवनिया थाना सैयदराजा जिला चंदौली के बताए जाते हैं। बोर से प्राप्त शराब की गिनती के बाद पता चला कि बोर में 224 पीस रेडिको 08 पी एम अंग्रजी शराब है जिसे जप्त कर लिया गया। उसी दौरान एक व्यक्ति उजले रंग का अपाचे बाइक लेकर भागने में सफल रहा।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें


















Leave a Reply