संवाददाता – अनुनय कु० उपाध्याय
पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया मोतीहारी लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी हेतु नामांकन।
सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह ने पूर्वी चंपारण (मोतीहारी) लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया । जन सभा को संबोधित करते हुए सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते वर्षों में जनता के सेवा का जो अवसर मिला, उसे इस लोकसभा चुनाव में क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से आगे और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। सांसद ने कहा विश्वास है कि मोतिहारी की जनता आशीर्वाद देकर ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ लाने में अपना बहुमूल्य योगदान देगी।