सं० – अनुनय कु० उपाध्याय।
मोतीहारी जिला अंतर्गत अरेराज के होरिलछपरा जीरात में फसल अवशेष जलाने के क्रम में आग हुआ बेकाबू…
मोतीहारी जिला अंतर्गत अरेराज के पंचायत राज बभनौली स्थित वार्ड नं० 2 होरिलछपरा जिरात दलित बस्ती में अज्ञात द्वारा फसल अवशेष जलाने के दौरान आग बेकाबू हो गया । बेकाबू आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों द्वारा खुब मशक्कत किया गया फिर भी आग पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। स्थानिय ग्रामीण द्वारा अग्निसामालय के संपर्क सूत्र पर संपर्क करने पश्चात अरेराज फायर ब्रिगेड कि टीम द्वारा मौके पर तुरंत पहुंच काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया।