कैमूर/बिहार
गेहूं का डंठल जलाने के जुर्म में एक व्यक्ति पर मामला हुआ दर्ज।
कैमूर जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा गेहूं का डंठल जलाने के जुर्म में थाना क्षेत्र के तुर्की ग्राम वासी एक व्यक्ति पर मामला किया गया दर्ज। आपको बताते चलें कि विगत सप्ताह थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में, मानव रूपी दानवों के द्वारा गेहूं की डंठल जलाने की वजह से आग लग गया था। जिसके वजह से तुर्की व फुल्ली गांव के अनेकों किसानों का का लगभग 30 बीघा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया था।जिस संदर्भ में आगजनी से पीड़ित कृष्णा राय द्वारा अंचल पदाधिकारी व थानाध्यक्ष के समक्ष आवेदन सौंपते हुए न्याय कि गुहार लगाते हुए बताया गया था, की थाना क्षेत्र के तुर्की ग्रामवासी हिरा राय द्वारा अपने खेत में आग लगाया जा रहा था तो मना करने पर मारपीट भी किया गया।मामले को गंभीरता से देखते हुए अंचलाधिकारी अंकिता कुमारी द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जांच हेतु निर्देशित किया गया था। जिस संदर्भ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा अनुसंधान के क्रम में आरोपी पर लगे आरोप सही पाया गया। जिनके अनुशंसा पर थाना प्रशासन द्वारा मामला दर्ज किया गया। संदर्भ में थानाध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें