कैमूर/बिहार
घर जा रहे बाइक सवारों को स्कॉर्पियो ने कूचला, एक की मौत, दूसरा रेफर।
चैनपुर घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया और इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। चैनपुर थानाक्षेत्र में स्कॉर्पियो के चालक ने घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया और इस घटना में चैनपुर थानाक्षेत्र के अमांव गांव निवासी महेंद्र यादव का 18 वर्षीय बेटा वकील यादव की मौत हो गयी और राजेश यादव का बेटा 18 वर्षीय रामनरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद आसपास रहे लोग मौके पर पहुंचे औरइ सकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घायल हो इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। इस मामले में चैनपुर पुलिस द्वारा धक्का मारकर भागे स्कॉर्पियो को हजरा मोड़ के पास पकड़ते हुए उसके चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें