रिपोर्टर का नाम : राजीव रंजन
स्थान. गया के गेवाल बीघा स्थित प्राचीन व प्रसिद्धमुन्नी मस्जिद के पास
गया के गेवाल बीघा स्थित प्राचीन व प्रसिद्धमुन्नी मस्जिद के पास की गली के बीचोंबीच वर्षों से अव्यवस्थित पाइपों की जाल बिछीहै।
बढ़ती जनसंख्या के साथ स्थिति और बदतर होती चली गई।
नतीजा यह हुआ कि आए दिन वहां दुर्घटनाबढ़ रही है। दो वर्ष पहले इसी अव्यवस्थितपाइपों के कारण एक गाड़ी सवार की दर्घटनासे मृत्यु हो गई थी। स्थित यह है कि मोटरवाहनों से गली को पार करना बेहद हीमुश्किल हो गया है। बुड़को के काम में देरीव लापरवाही का साक्षी पूरा शहर है। गंगाजलापूर्ति योजना के तहत 6 महीना पहले हीपानी की पाइपलाइन इस गली में बिछा दीगई है, लेकिन पानी का कनेवशन ना होने केकारण अब तक सप्लाई शुरू नहीं हो पाईहै। अगर सप्लाई शुरू कर दी जाए तो येअव्यवस्थित पाइप हट जाएंगें। ऐसे में आएदिन हो रही दुर्घटना से निजात मिलेगा।