Rajeev Ranjan
गया-पटना सड़क मार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र
सडक हादसे में घायल शख्स की मौत:तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने DJ ट्रॉली में मारीथी टक्कर, इलाज के दौरान गई जान
मृतक के भाई ने दी घटना की जानकारी।
गया-पटना सड़क मार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्रके महाबोधि कॉलेज के समीप गुरुवार की देररात हुए सड़क हादसे में डीजे आपरेटर कीशुक्रवार की शाम जान चली गई। वहीं डीजेट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है।कि ट्राली को किसी तेज रपफ्तार ट्रक ने टक्करमार दिया था। टक्कर मारने के बाद चालकवाहन समेत मौके से फरार हो गया है। पुलिसआरोपी की तलाश में जुरटी हुई है। वहीं इसघटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इलाज के दौरान गई जान
थानाध्यक्ष विनय कृष्ण ने बताया कि गुरूवारकी देर रात बेलागंज थाना क्षेत्र के बतसपुरगांव में जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से बारातआई हुई थी। उसी बारात में डीजे बजाने आए डीजे टॉली में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारदिया था। इससे DJ ऑपरेटर रोशन कुमार कीमौत इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेजअस्पताल में शुक्रवार को हो गई। थानाध्यक्षने बताया कि युवक शव का पोस्टमार्टम करानेके परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतक के भाई ने बताया कि डीजे ट्राली मेंधक्का मारे जाने की वजह से उस पर सवारडीजे ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे तत्काल स्थानीय लोगों के सहयोगसे सीएचसी बेलागंज में भर्ती कराया था।चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज केलिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पतालगया रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरानउसकी मौत हो गई। मृतक डीजे ऑपरेटरकी पहचान जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र केशिवगंज गांव निवासी छोटू सिंह के बेटे रोशनकुमार (22) के रूप में हुई है।