Advertisement

महवा विधानसभा क्षेत्र के सपूत नायक सूबेदार रामवीर सिंह की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हृदय गति रुकने से हुए थे शहीद

https://satyarath.comAmi

महवा विधानसभा क्षेत्र के सपूत नायक सूबेदार रामवीर सिंह की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हृदय गति रुकने से हुए थे शहीद

 

ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

 

विधानसभा क्षेत्र महवा के उपखंड क्षेत्र के ही सलेमपुर थाना क्षेत्र निवासी रामवीर सिहँ गुर्जर “77” आर्म्ड रेजीमेंट नांभा पटियाला पंजाब में तैनात थें जो कि ह्दय गति रुकने से शहीद हो जानें पर शुक्रवार को उनके पैतृक गाँव सलेमपुर में सैनिक सम्मान के साथ उनकी पार्थिव देह को पंचतत्व में विलीन किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार सलेमपुर थाना निवासी रामवीर सिँह गुर्जर जो पटियाला में कार्यरत थे उनको को साँस लेने में परेशानी आने पर उनके सेना के साथी उन्हे अस्पताल लेकर गए लेकिन रास्ते में ही हृदय गति रूकने से वह शहीद हो गए जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन एवं परिजनों को मिली इसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा सलेमपुर थाना परिजनों को सूचना की गई सूचना मिलते ही परिजन सलेमपुर से पंजाब के नांभा शहर रवाना हो गए पंजाब के नाभा पटियाला में ’77’ आर्म्ड रेजीमेंट में नायक सूबेदार के पद पर तैनात रामवीर सिंह गुर्जर की हृदय गति रूकने से शहीद हो जाने के कारण उनकी पार्थिव देह को सेना के ट्रक द्वारा तिरंगे में लपेटकर सलेमपुर गाँव लाया गया जहाँ स्थित पेट्रोल पंप से शहीद रामवीर सिंहँ की पार्थिव देव को शहीद रामवीर सिंह अमर रहे के जयकारों के साथ बाइक रैली के रूप में पहले उनके घर एवं फिर अंतिम संस्कार स्थल तक ले जाया गया इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा रामवीर सिंह अमर रहे जैसे नारों से आसमान गूंजायमान हो गया शहीद रामवीर सिंह “21” दिसंबर “2010” को अलवर में “77” आर्म्ड रेजीमेंट में भर्ती हुए थे । इस दौरान शहीद की पार्थिव देह के साथ सेना के अधिकारी सहित महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान,पूर्व जिला प्रमुख अजीतसिंह महुवा,उपखंड अधिकारी लाखनसिंह गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र मीणा, तहसीलदार हरकेश मीणा, नायब तहसीलदार अजीत जैन, गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौपुत्र अवधेश अवस्थी,प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर,सलेमपुर सरपंच रामखिलाड़ी गुर्जर,पूर्व सैनिक संगठन भरतपुर के अध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा,दौसा करौली पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन मुकुटसिंह व बद्री बड़ागाँव,हाकिमसिंह,संतोष जैन,राकेश गुर्जर सलेमपुर, सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने उन्हें पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान शहीद नायक सूबेदार रामवीर गुर्जर के परिजनों को भी लोग ढांढस बंधा रहे थे इस मौके पर ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान ने महुवा उपखंड मुख्यालय उप तहसील मुख्यालय खेड़ला बुजुर्ग में शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की तथा मौके पर ही जिला कलेक्टर दौसा को पत्र लिखकर शहीद स्मारक बनाने के लिए जमीन देने की लिए मांग रखी इस दौरान शहीद के पुत्र विष्णु गुर्जर ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी तब वहाँ मौजूद सेना के जवानों ने हवाई फायर कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया और शहीद को सशस्त्र सलामी दी नायक सूबेदार शहीद रामवीर सिंह गुर्जर के एक बेटा एवं दो बेटी हैं ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!