दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की बड़ी खबर
बहरावंडा में पुलिस द्वारा दुकानदार को हिरासत में ले जाने से ग्रामीण हुए आक्रोषित :

सड़क मार्ग पर लगाया जाम और दुकानदार को छोड़ने की मांग
सिकंदरा थानार्गत बहरावंडा गांव के कटला बाजार से शनिवार शाम एक दुकानदार को पुलिस द्वारा हिरासत में ले जाने को लेकर आक्रोशित अन्य दुकानदारों और ग्रामीणों ने दुकानदार को छोड़ने की मांग को लेकर सिकंदरा –बहरावंडा सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया और मार्ग में कपड़े और टायर जलाकर रोष व्यक्त किया।जिस पर सिकंदरा थाना प्रभारी की समझाइस से 1 घंटे बाद जाम हटा दिया गया
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया दो दिन पूर्व एक युवक बाजार में रेडिमेड कपड़े खरीदने के बाद रुपए उधार को लेकर दुकानदार नारायण सैनी और एक युवक में विवाद हो गया था जिस पर युवक ने सिकंदरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस द्वारा शनिवार शाम को दुकानदार युवक को हिरासत में अपने साथ ले गई जिसकी सूचना अन्य दुकानदारों और ग्रामीणों को लगने पर आक्रोशित हो कर बाजार बंद कर सड़क मार्ग पर जाम लगा कर युवक को छोड़ने की मांग की ।
एक घंटे तक लगाया जाम:विवाद को लेकर आक्रोशित लोगों ने टायर, कपड़े जलाकर नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया।जिसको पुलिस की समझाइस के बाद जाम हटा लिया। जाम से सड़क मार्ग पर वाहनों की लाइन लग गई उनको दूसरे वैकल्पिक रास्तों से गुजरना पड़ा।
मामले को लेकर सिकंदरा थानाधिकारी सुन्नी लाल मीना ने बताया कि दुकानदार और युवक में उधार को लेकर विवाद हो जाने के बाद परिवाद देने पर युवक को शांति भंग में हिरासत में लिया जिससे दुकानदारों ने आक्रोशित होकर जाम लगा दिया था जिसको समझाइश के बाद हटा दिया।
रविवार को होगी व्यापार मंडल की बैठक–व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि 20 अक्टूबर रविवार को सुबह 9 बजे सभी दुकानदारों की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमे घटना को लेकर आगामी विचार विमर्श करने के बाद बाजार खोले जायेंगे।


















Leave a Reply