दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खास खबर
सिकराय विधानसभा क्षेत्र के गीजगढ़ गांव के बालाजी मंदिर पर भागवत कथा शुभारम्भ को लेकर निकाली कलश यात्रा में उमड़ा जमकर जनसैलाब-
गीजगढ़ बांकली बालाजी पर विशाल कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ:
सरपंच प्रतिनिधि विश्राम सैनी ने छुड़ाई 91 हजार रूपए में छुड़ाई प्रधान कलश की बोली:
गीजगढ़ कस्बे के श्रीधाम बांकली बालाजी पर भागवत् कथा शुभारम्भ को लेकर गुरूवार को विशाल कलश की यात्रा निकाली गई ।जिसमे महिला –पुरूष श्रद्धालुओं का जमकर जनसैलाब उमड़ पड़ा। कलश यात्रा में श्रद्धालुगण बालाजी के जयकारो के साथ बस स्टैण्ड़,शीतला माता,पुराना बाजार ,गणेश चौक ,मण्ड़ी रोड़ से गुजरती हुई कार्यक्रम स्थल तक पहुची ।कलश यात्रा में महिलाये सिर पर मंगल कलश रख भजन गाती आगे बढ रही थी वही पुरूष श्रद्धालुगण बैण्ड बाजो के धुन आगे नाचते गाते आगे बढ रहे थे ।कलश यात्रा का जगह –जगह जलपान व अल्पाहार द्वारा स्वागत किया । कथा में आचार्य अनंतश्याम देवाचार्य ने भागवत् कथा श्रवण का महत्व सुनाया ।
निकाली झांकी: कलश यात्रा में राम दरबार सहित दर्जनों झांकियों का अयोजन किया।
5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा-
2किलोमीटर तक लगी लम्बी लाइन- मेले व धार्मिक कार्यक्रम में कस्बे सहित आसपास गांवों से श्रद्धालुओं ने जमकर हिस्सा लिया जिससे1500 से अधिक कलश यात्रा में 5 हजार से भी अधिक महिला -पुरूष श्रद्धालुओं की 2 किलोमीटर तक लाइन लग गई जिससे रास्ते में जाम सा लग गया।
दर्जनों पुलिस प्रशासन व बजरंग दल समिति के सदस्य रहे चौकस- विशाल कलश यात्रा व मेले की व्यवस्था को संभाल के लिए सिकंदरा थाने और गीजगढ़ चौकी प्रभारी सोवरण सिंह, एएसआइ घनश्याम यादव,मुकेश सहित दर्जनो पुलिस जवानों व बजंरग सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह खड़े रहकर सुरक्षा व्यवस्था सम्भाली।
प्रधान कलश की लगी बोली 91हजार में सरपंच प्रतिनिधी विश्राम सैनी, सरपंच सुमन सैनी ने प्रधान कलश की बोली लगाकर छुड़वाई।
एक पखवाडें पूर्व से शुरू हो गई थी तैयारी -बालाजी मन्दिर पर दशहरे के मेला व कलश यात्रा को लेकर बालाजी कमेटी द्वारा एक माह से प्रचार प्रसार व कार्यक्रम की जिम्मेदारीयो को लेकर कमेटी द्वारा सभी तैयारीयो की रूपरेखा एक माह पूर्व से ही शुरू हो कर दी थी ।
कलश यात्रा से पूर्व बालाजी मन्दिर को लाईट डेकोरेशन कर पूरी तरह सजाकर बस स्टैण्ड़ से मन्दिर तक के पूरे रास्ते को लाइट से जगमग कर दिया । बालाजी सहित अन्य भगवानों का आकर्षक श्रृंगार कर झांकी सजाई।