Advertisement

सिकराय उपखंड क्षेत्र के गीजगढ़ गांव के पंप हाउस से खिड़की को तोड़कर तीन ट्यूबवेल की चोरी

दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर

सिकराय उपखंड क्षेत्र के गीजगढ़ गांव के पंप हाउस से खिड़की को तोड़कर तीन ट्यूबवेल की चोरी

सिकंदरा थानांतर्गत गीजगढ़ कस्बे में पेयजल टंकी के लिए बने पंप हाउस की पीछे से लोहे की खिड़की को तोड़कर उसमें रखी हजारों रुपए तीन विद्युत ट्यूबवेल मोटर,खिड़की और विद्युत उपकरणों को अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी सूचना पर गीजगढ़ पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली । जलदाय विभाग सहायक अभियंता नरेश मीना ने बताया रोजाना की तरह रविवार सुबह सुबह पंप चालक गोपाल पेयजल आपूर्ति शुरू करने के लिए पंप हाउस पहुंचे तो अंदर पहाड़ की तरफ से खिड़की जाली को हटा देखा और उसमे रखी हजारों रुपए की दो ट्यूबवेल और एक मोनोब्लॉक विद्युत मोटर , विद्युत उपकरण गायब मिले तो इसकी सूचना विभाग अधिकारियों और पुलिस को दी जिस पर गीजगढ़ चौकी प्रभारी सोवरण और जवान शिवचरण ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर जानकारी लेते हुए आसपास के कचरे और कबाड़ वाले लोगों से चोरी की जानकारी ली।
खिड़की को भी ले गए चोर:चोर विद्युत ट्यूबवेलो के साथ तोड़ी लोहे की खिड़की को भी चोरी कर ले गए ।
पहाड़ के पीछे सुनसान क्षेत्र से तोड़ी खिड़की–चोरों ने घटना का अंजाम देने के लिए पंप हाउस के पीछे की सुनसान और पहाड़ी क्षेत्र होने से लगी खिड़की को तोड़ा जिससे किसी को पता ना लग सके।
दिनदहाड़े भी कर सकते हैं आराम से चोरी: पंप हाउस पर दिन और रात में कोई गार्ड या कर्मचारी नही रहने से घटना स्थल को देखते हुए लगता है कि चोर दिन में भी आराम से चोरी कर सकता है।
पंपचालक गोपाल ने बताया कि सुबह 6 बजे पेयजल आपूर्ति शुरू करने के लिए रोजाना आते है और सभी जगहों की पेयजलापूर्ति का काम करके दोपहर 11 बजे तक वापस लौट जाते है।जिससे पंप हाउस दिनभर सुना और बंद पड़े रहते हैं। उन्होने बताया की रविवार सुबह पंप हाउस खोला तो उसकी पीछे की खिड़की और उसमें रखा सामान गायब मिला । गीजगढ़ चौकी प्रभारी सोवरन ने बताया कि विभाग अधिकारियो द्वारा अभी तक घटना के बारे कोई लिखित सुचना प्राप्त नही हुई है।सूचना मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!