दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर
विद्यालय बैग पाकर खुशी से खिल उठे चेहरे –
गढ़ोरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम
सिकराय विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ोरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को युवा शक्ति संगठन गढ़ोरा द्वारा विद्यालय के बालक– बालिकाओं को बैग वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया । विद्यालय बैग पाकर बालकों के चेहरों खुशी से खिल उठे।कार्यक्रम में युवा शक्ति संगठन के सदस्यो ने कहा संगठन इस कार्य से विद्यालय के विद्यार्थियों को अपनी किताबे और नोट बुक रखने के लिए परेशानी नहीं होगी।उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कडी मेहनत करके अच्छे अंक लाकर परिवार और गांव नाम रोशन करने की बात कही, संगठन के लोग समय समय विधालय विकास में अन्य योगदान भी करते रहते हैं।कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के तीन विद्यालयों के 269 बालक बालिकाओं को बैग वितरण किया।इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य प्रहलाद , संगठन के सदस्य नरेश मीना, रामफल मीना, विजय मीना,सियाराम मीना,संतोष, मुन्ना सहित अन्य भी शामिल हुए।