Advertisement

द बोहराज ग्लोबल स्कूल महुवा में 10 अक्टूबर को डांडिया नाइट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

महुवा, दौसा

द बोहराज ग्लोबल स्कूल महुवा में 10 अक्टूबर को डांडिया नाइट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आज


महुवा, महुवा उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित द बोहराज ग्लोबल स्कूल महुवा में मंगलवार को 10 अक्टूबर को होने वाले डांडिया नाइट के संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन विद्यालय में आज दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा । इस प्रेसकॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि महवा तहसीलदार हरकेश मीणा महवा सीआई साहब जिंतेंद्र सोलंकी महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, सहित सभी पत्रकार साथी व सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, श्याम मित्र मंडल महवा के अध्यक्ष मुकेश, श्याम सखा सेवा समिति महुवा के अध्यक्ष नेमी चांद खेड़ली वाले, मंत्री संतोष शर्मा, योगेंद्र गोयल, विद्यालय निदेशक विनय कुमार बोहरा, और सह निदेशक विकास बोहरा, बोहराज स्कूल के सभी शाखाओं के प्रिंसिपल मौजूद रहेंगे । अतः आप सबसे निवेदन है कि समय पर पधार कर उक्त कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें जिसके आप सबके सहयोग के चलते ही विद्यालय चौमुखी विकास के साथ विद्यालय को राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित किया गया, इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए विद्यालय सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहेगा ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!