भर्ती को निरस्त कर योग्यता के आधार पर दुबारा करवाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी,जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
ग्राम पंचायत सरूण्डला के अंतर्गत आने वाले गांवों में जल मित्र भर्ती में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर मिलीभगत करके अपने चहेतों को लगाने के कारण विरोध जताते हुए भर्ती को निरस्त कर योग्यता के आधार पर दुबारा करवाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी,जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण श्याम लाल बैरवा, लखन प्रजापत सहित अन्य ने बताया कि 26 फरवरी को पंचायत के गांव झींझण जहांगिरया, चक सरूण्डला, सरूण्डला में जल मित्र योजना भर्ती में ग्रामीणों और पंचायत कोरम को बिना सूचना ग्राम सभा आयोजित कर चहेतों के आवेदन लेकर अनुमोदन कर भर्ती कर ली जिससे उनसे अधिक योग्यता धारी बेरोजगार युवा भर्ती से वंचित रह गए। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच के समक्ष विरोध जताते हुए भर्ती को निरस्त करते हुए ग्राम सभा आयोजित कर योग्य अभ्यर्थियों को मैरिट के आधार पर लगाने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की । युवाओ ने समस्या पर कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी दी है। इसको लेकर केदार प्रसाद बैरवा, बनवारी लाल हरिजन, अशोक प्रजापत, बलवीर सैनी, रोहित सैनी, राहूल प्रजापत, दिनेश प्रजापत, रामभरोसी बैरवा व अन्यलोगो ने ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच ज्ञापन दिया ।
Leave a Reply