कैमूर/बिहार
बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता-लल्लू पटेल।
कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के धवपोखर गांव मे अंबेडकर जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लालू पटेल पहुंचे। जहां अंबेडकर युवा कमेटी धवपोखर की कमिटी ने फूल माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं जिप सदस्य ने दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य विकास सिंह लल्लू पटेल ने कहा कि बाबा साहेब के जयंती जरूर मनाये लेकिन उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षा पर फोकस करते हुए कहा कि भले ही आप गरीबों से जूझ रहे हो लेकिन अपने बच्चों को जरूर शिक्षा दीजिए। आने वाले समय में जब आपका बच्चा शिक्षित हो जाएगा तो आपकी आने वाली पीढियां में परिवर्तन हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी की दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा। ग्रामीण जनता से यह भी कहा कि जिनके घर में नौकरियां होगी उनके तुलना में गांव के गरीब मजदूरों के तुलना में काफी अंतर होगी। इसलिए शिक्षा से अपना जीवन आप परिवर्तन ला सकते हैं। इसलिए अपने बच्चों को जरूर शिक्षित बनाने की आवश्यकता है। अगर आपके पास शिक्षा नहीं रहेगी तो बेहतर जीवन नहीं जी सकते। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन में प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब गरीब परिवार से थे। जिस प्रकार संघर्ष करके और उन्होंने पढ़ाई लिखाई करके पूरे विश्व में अपना नाम किया। मौके पर शिक्षक उमेश कुमार, बृजेश कुमार, गणेश कुमार, रामप्रवेश राम, ओमप्रकाश दीवाना, शिवचरण दीवाना, शिक्षक सुशील कुमार, सत्येंद्र सिंह, समाजसेवी पाठक सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें


















Leave a Reply