श्री कृष्ण कृपा विद्या ज्ञान स्थली इण्टर कॉलेज सीतापुर* में माननीय उमेश द्विवेदी* (शिक्षक विधायक लखनऊ खण्ड एवं अध्यक्ष – दैवीय आपदा प्रबन्धन समिति) माननीय अवनीश सिंह पटेल (स्नातक विधायक लखनऊ खण्ड) का आगमन हुआ ।
सुरेंद्र तिवारी ब्यूरो चीफ
मुख्य अतिथियों ने हाईस्कूल तथा इण्टर बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल से अंश शुक्ला पुत्र दीपक शुक्ला मजलिसपुर में हाई स्कूल परीक्षा 2024 में 90.33 परसेंट से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अंश शुक्ला पुत्र श्री दीपक शुक्ला को संस्थापक श्री दिनेश सिंह (गुरुजी), द्वारा प्रोत्साहित एवं सम्मानित कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री उमेश द्विवेदी (शिक्षक विधायक लखनऊ खंड)ने सचिन पुत्र श्रवण कुमार,अर्चना देवी पुत्री सर्वेश कुमार, प्रियदर्शनी पुत्री नेकराम इंटरमीडिएट से शिवानी राज पुत्री आलोक चन्द्र, सोनी देवी पुत्री रामकुमार, शिवानी मौर्य पुत्री तेजराम,शिवम पुत्र सुरेन्द्र, रोविन्श पुत्र महेन्द्र एवं अन्य छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के संस्थापक श्री दिनेश कुमार सिंह, प्रबन्धक श्री अजय विक्रम सिंह, श्री मती अंशिका सिंह*श्री अभिषेक सिंह , अमिय कृष्ण सिंह, तथा प्रधानाचार्य *श्री जलीस अहमद*सहित शिक्षकों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में *श्री उपेन्द्र वर्मा, नीरज कुमार, विष्णु शुक्ला,*मूलचन्द,वीरेन्द्र नाथ वर्मा, एन के गुप्ता, महेन्द्र पाल, नीरू अवस्थी, प्रिया मिश्रा* आदि शिक्षक/शिक्षिकाएँ तथा भारी संख्या में छात्र/छात्राएं और अभिभावक गण उपस्थित रहे।