कैमूर/बिहार
नव विवाहिता की हत्या के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव में नव विवाहिता की हत्या के मामले में आरोपी पति को चैनपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपी चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव निवासी कमला चौहान का पुत्र कलेन्द्र चौहान बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विगद दो रोज पहले मुड़ी गांव में संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका टका एक नव विवाहिता का शव बरामद हुआ था।
जिस मामले में मृतका के परिजनों के द्वारा सास ससुर और पति के ऊपर दहेज के लिए हत्या करने के आरोप लगाया गया था। जिस मामले में पुलिस के द्वारा आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद बुधवार को जेल भेजा गया। वहीं अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर है।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें