पाटन जिले में
मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले के स्वयं सहायता समूह की बहनें भी जुट गईं

लोकसभा आम चुनाव की घोषणा होते ही पाटन जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी अशोक चौधरी की अध्यक्षता में विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं. जिले के सभी वर्ग आसानी से मतदान कर सकें, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से फिलहाल पर्याप्त प्रयास किये जा रहे हैं. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले के स्वयं सहायता समूह की बहनें भी जुट गयी हैं।
पाटन जिले के संतलपुर गांव में विश्वकर्मा सखी मंडल द्वारा मतदान जागरूकता की शपथ ली गई, साथ ही पाटन तालुका के खानपुरदा गांव में स्नेह सखी मंडल, हारिज तालुका के सरवल गांव में जय सगत सखी मंडल द्वारा मतदान जागरूकता की शपथ ली गई।
सिद्धपुर तालुक के कुंवारा गांव में चामुंडा सखीमंडल द्वारा एक मतदान जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। चांसमा तालुक के गोखरवा गांव में जोगमाया सखी मंडल और ब्राह्मणी सखी मंडल को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस तरफ, बालिसाना में हरसिद्धि सखी मंडल, सरस्वती तालुका के मेसर गांव में बहुचर सखी मंडल और जय अंबे सखी मंडल, राधनपुर तालुका के बैंडवाड गांव में जय लक्ष्मी में सखी मंडल, सामी तालुका के अमरापुरा गांव में जय चामुंडा सखी मंडल आदि थे। करने के लिए प्रेरित किया.
इस प्रकार, पाटन जिले के 47 सखी मंडलों (स्वयं सहायता समूहों) की 379 महिलाओं ने मतदाता जागरूकता और मतदान के लिए शपथ ग्रहण, रैली, रंगोली, बैठक जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम चुनाव -2024 में मतदान करने के लिए बुलाया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा शपथ ली गई कि हम मतदान करेंगे तथा अपने परिवार के सदस्यों को भी मतदान करायेंगे। तथा मतदाताओं को संचार माध्यम से मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। पाटन जिले में
मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले के स्वयं सहायता समूह की बहनें भी जुट गईं
लोकसभा आम चुनाव की घोषणा होते ही पाटन जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी अशोक चौधरी की अध्यक्षता में विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं. जिले के सभी वर्ग आसानी से मतदान कर सकें, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से फिलहाल पर्याप्त प्रयास किये जा रहे हैं. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले के स्वयं सहायता समूह की बहनें भी जुट गयी हैं।
पाटन जिले के संतलपुर गांव में विश्वकर्मा सखी मंडल द्वारा मतदान जागरूकता की शपथ ली गई, साथ ही पाटन तालुका के खानपुरदा गांव में स्नेह सखी मंडल, हारिज तालुका के सरवल गांव में जय सगत सखी मंडल द्वारा मतदान जागरूकता की शपथ ली गई।
सिद्धपुर तालुक के कुंवारा गांव में चामुंडा सखीमंडल द्वारा एक मतदान जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। चांसमा तालुक के गोखरवा गांव में जोगमाया सखी मंडल और ब्राह्मणी सखी मंडल को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस तरफ, बालिसाना में हरसिद्धि सखी मंडल, सरस्वती तालुका के मेसर गांव में बहुचर सखी मंडल और जय अंबे सखी मंडल, राधनपुर तालुका के बैंडवाड गांव में जय लक्ष्मी में सखी मंडल, सामी तालुका के अमरापुरा गांव में जय चामुंडा सखी मंडल आदि थे। करने के लिए प्रेरित किया.
इस प्रकार, पाटन जिले के 47 सखी मंडलों (स्वयं सहायता समूहों) की 379 महिलाओं ने मतदाता जागरूकता और मतदान के लिए शपथ ग्रहण, रैली, रंगोली, बैठक जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम चुनाव -2024 में मतदान करने के लिए बुलाया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा शपथ ली गई कि हम मतदान करेंगे तथा अपने परिवार के सदस्यों को भी मतदान करायेंगे। तथा मतदाताओं को संचार माध्यम से मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
गोवाभाई अहीर पाटन ब्यूरो चीफ पाटन गुजरात


















Leave a Reply