Advertisement

कैमूर-संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने दहेज में बाईक और सोने की चैन नहीं देने पर ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप।

http://satyarath.com/

कैमूर/बिहार

संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने दहेज में बाईक और सोने की चैन नहीं देने पर ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप।

11 महीने की नवविवाहिता की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई। घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव की है। आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे दहेज नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मृतिका कुढ़नी थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी गुड्डू चौहान की 20 वर्षीय पुत्री मनीषा देवी का विवाह 11 महीना पहले अर्थात 16 मई 2023 को चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव निवासी कमल चौहान के पुत्र मनु उर्फ कलेंद्र चौहान के साथ हुई थी। 4 दिन की दी गई थी मोहलत वहीं मृतक के चाचा ने बताया की पति शराबी है। उनकी बेटी को 4 दिन में मोटरसाइकिल और सोने की सिकड़ी देने को कहा गया था और इधर चार दिन बाद सोमवार के दिन उसके ससुराल के गांव के लोगों के द्वारा फोन कर सूचना दिया गया की आपके बेटी की मौत हो गई है,जिसके बाद हमलोग वहां पहुंचे तो देखा की घर में जमीन पर शव पड़ा हुआ है और उसके गले में पतली सी रस्सी का निशान बना हुआ है। और शव के पास एक कपड़ा रखा हुआ है, ताकि लोगो को लगे की कपड़े से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली गई हो वहीं मौके से उसके ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हैं। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा अंत्य परीक्षण कराने के बाद मृतिका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया कि विवाहिता को दहेज में सोने की चैन और मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित करते थे इसको लेकर उसकी बेटी के साथ बार-बार मारपीट करते जहां आज ससुराल वालों ने गला दबाकर बेटी की हत्या कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!