कैमूर/बिहार
क्रूरता पूर्वक 17 पशुओं को अवैध रूप से एक पिकअप में लाद कर ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार।
कैमूर जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो रामपुर मोड़ के पास से क्रूरता पूर्वक 17 पशुओं को अवैध रूप से एक पिकअप गाड़ी में लाद कर ले जा रहे तीन तस्करों को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना प्रशासन थाना क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध कार्यों के विरुद्ध, लगातार तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही किया जा रहा है। थाना प्रशासन द्वारा गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो रामपुर मोड़ के समीप यह देखा गया, कि एक पिकअप गाड़ी क्रमांक बी आर 45 जी ए 7977 जो की मोहनियां की ओर से आ रहा है, जिस पर गोवंश लदा हुआ है। प्रशासन द्वारा गाड़ी रुकवा कर जब देखा गया, तो पिकअप गाड़ी में कुल 17 गोवंश बर्बरता पूर्वक लादे हुए पायें गए। उक्त गाड़ी के चालक सहित सवार तीनों लोगों से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा कोई भी संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके से पिकअप सहित पशुओं को जप्त किया गया साथ ही तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जप्त पशुओं को उचित देखभाल हेतु मेला में संरक्षित किया गया। वही तस्करों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है। गिरफ्तार तस्कर एजाज खान उम्र 29 वर्ष पिता हकदार खान ग्राम बबुरा, मोहम्मद दानिश उम्र 24 वर्ष पिता मोहम्मद मुर्तुजा ग्राम भभुआं, राजा कुरैशी उम्र 22 वर्ष पिता जुमन कुरैशी ग्राम भभुआं सभी थाना भभुआं जिला कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें