भाजपा कार्यालय अररिया में हम सबो के चहिते, भाजपा परिवार के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय सैयद शाहनवाज हुसैन जी का आगमन हुआ। उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित हुए। इस दौरान जोकीहाट विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री रणजीत यादव जी से भी आत्मीय मुलाकात हुई।जहां उन्होंने प्रेस बंधुओं से बात चीत के दौरान कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह यह संकेत दे रहा है की इस बार अररिया के लोग नई कृतिमान स्थापित करते हुए ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे।
संकल्पसभा मिशन_विकसित_अररिया
रिपोर्टर अवेश आलम