आज महावीर जयंती के उपलक्ष में श्रीडूंगरगढ़ में जैन समाज एव अनेक समाजों के लोगों ने साथ मिलकर आज कस्बे में महावीर जन्म कल्याण दिवस उत्साह के साथ मनाया। साध्वी कुंथुश्रीजी के सानिध्य में प्रभात फेरी के निकाली गई। जैन श्रावक, श्राविकाओं के साथ समाज के बच्चो ने, ब्राइट फ्यूचर सीनियर सैकण्डरी स्कूल व बाल निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। फेरी के बाद मालू भवन में साध्वी कुंथुश्री जी ने नवकार मंत्र के साथ भगवान महावीर के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि महावीर स्वामी ने हर जीवित प्राणी के प्रति दया भाव रखने, जीवन में क्षमा व प्रेम अपनाने की बात कही। उनके जीवन प्रसंग सुनाते हुए साध्वी जी ने कहा कि महावीर स्वामी ज्योतिमर्य महापुरूष थे जिन्होंने दुनिया को अहिंसा का संदेश दिया। वे वितरागी सत्पुरूष थे जिन्होंने धर्म के नाम पर अन्याय व अत्याचार सहित समाज की कुरीतियों व रूढियों पर वज्रपात थे। उन्होंने मानवीयता की रक्षा के लिए दया व करूणा का संदेश दिया। उनके दिए सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। इस दौरान साध्वी पुनीतप्रभा, ललितरेखा, संपतप्रभा, केवलयशा ने भी अपना प्रेरण संबोधन दिया। तेरापंथ महासभा से विजयराज सेठिया, महिला मंडल से उर्मिला गिया, अंबिका डागा, कन्या मंडल से पारुल लूनिया व रौनक मालू सहित ज्ञानशाला से भी अनेक बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन साध्वी जीतयशा ने किया। बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति रही।