न्यूज़ मनोज श्री डूंगरगढ़ 21 अप्रैल रविवार
लोकसभा चुनाव
हॉट सीट पर सियासी पारा गर्म
प्रदेश की नहीं बल्कि देश की चर्चित सीटों में शामिल हो चुकी बॉर्डर इलाके की बाड़मेर सीट पर सियासी पारा गर्म है। एक तरफ कांग्रेस और भाजपा अपने स्टार प्रचारकों के माध्यम से चुनाव में ताकत दिखा रही है। वहीं दूसरी और निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी लगातार अपने तल्ख बयानों के कारण चर्चाओं में है।
बीती रात को बाड़मेर शहर में सभा को सम्बोधित करते हुए भाटी ने दोनो पार्टियों और उनके स्टार प्रचारकों पर जमकर हमला किया। भाटी ने कहा कि कई लोग एंटरटेनमेंट करने के लिए बुला रहे है। अब खली और खलबली से काम नहीं चलने वाला है। भाजपा नेता सनी देओल पर तंज कसते हुए कहा कि वो भी बाड़मेर आएंगे और कहेंगे यह ढाई किलो का हाथ है, लेकिन साहब हमारा पांव भरा हाथ ही काफी है, जिससे वो बटन दबा देंगे। भाटी ने कहा दोनो पार्टियां कलाकारी दिखा रही है और यहां पर स्टार प्रचारकों से भोली भाली जनता का ठगने का प्रयास कर रही है लेकिन इस बार हमारे क्षेत्र की जनता ठगी जाने वाली नहीं है। भाटी ने कहा कि अब जनता हिसाब मांग रही है तो नेता कलाकारी दिखाने का काम कर रहे हैं।