Advertisement

कैमूर-आरोप- दो मानव रूपी दानवों की वजह से लगभग 30 बीघा गेहूं का फसल जलकर हुआ राख।

http://satyarath.com/

कैमूर/बिहार

आरोप- दो मानव रूपी दानवों की वजह से लगभग 30 बीघा गेहूं का फसल जलकर हुआ राख।

पीड़ितों ने लगाया थाना प्रशासन से न्याय की गुहार

“एक पीड़ित ने कहा मना करने पर आरोपियों ने किया मारपीट”

कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्की एवं फुल्ली गांव में अचानक लगे आग से लगभग 30 बीघा गेहूं का फसल जलकर हुआ राख, पीड़ितों का आरोप दो मानव रूपी दानवों ने लगाया आग। आपको बताते चलें कि शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में अचानक आग लग गया, जिससे कि तुर्की गांव सहित आग ने फुल्ली गांव को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे कि तुर्की एवं फुल्ली गांव के किसान प्रमोद तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, बूचन सिंह, श्याम तिवारी, देवस तिवारी, श्री गणेश सिंह, श्री नारायण सिंह, रजनीकांत सिंह, वीर बहादुर सिंह,संजय तिवारी, बिजेंद्र सिंह, हरि गोविंद सिंह, नथनी दुबे,कमलापति दुबे, त्रिवेणी राम इत्यादि का लगभग 30 बीघा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। तो कुछ लोगों द्वारा पशुओं के लिए चारा बनाने के लिए छोड़े हुए गेहूं का डंठल भी जलकर राख हो गया। पीड़ित तुर्की ग्राम वासी कृष्णानंद राय द्वारा थाना में न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया गया,कि तुर्की ग्राम वासी हीरा राय द्वारा अपने खेत में फसल कटने के उपरांत आग लगाया जा रहा था। जिन्हें हमने मना किया तो उनके द्वारा हमारे साथ मारपीट किया गया। पीड़ित द्वारा डंठल जलाने का एक वीडियो दिखाते हुए दावा किया गया है, कि उक्त वीडियो आरोपी का ही है।

पीड़ित का दावा छाया प्रति में आरोपी ही अपने खेत में डंठल जला रहा है

तो वही तुर्की ग्राम वासी पीड़ित त्रिवेणी राम के द्वारा बताया गया की तुर्की ग्राम वासी परमा राय द्वारा अपने खेत में डंठल जलाया जाने लगा तो हमने मना किया, कि हमारा फसल अभी खेत में है, आप हमारा फसल हटने के बाद कुछ भी करना हमें कोई मतलब नहीं। पर वह नहीं माने और बोले कि जो हमारा करना है कर लो हम आज ही डंठल जलाएंगे, ऐसा कहते हुए आग लगा दिए। जिससे कि 16 कट्ठा भूमि पर लगे हुए, गेहूं के फसल का बोझा खेत में ही जल गया। पीड़ित के दो मासूम बच्चों द्वारा भी स्पष्ट रूप से कहा गया कि परमा राय द्वारा ही अपने खेत में आग लगाया गया है।संदर्भ में अंचल पदाधिकारी अंकिता कुमारी से दूरभाष के माध्यम से वार्तालाप किया गया, तो उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। फुल्ली ग्राम वासी किसानों का कहना है कि आग तुर्की गांव की ओर से ही आया जो फसलों को अपने चपेट में ले लिया। सूत्रों के माने तो आरोपी ही लगभग इस अग्निकांड का अपराधी है।

ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!