कैमूर/बिहार
रामनवमी पर निकाली गई भव्य झांकियां।
भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर से शुरू होकर टोड़ी राधाखाड गेट तक रामनवमी का जुलूस निकाला गया। रामनवमी के जुलूस का नेतृत्व इंद्रजीत प्रसाद तथा उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह उर्फ भोला सिंह संजीव तिवारी श्याम सुंदर जायसवाल उमा सिंह मिट्ठू अग्रवाल दिपक बारी दिनेश दुबे ,बबुआ सिंह,सत्यम पान्डेय,सहित दर्जनो लोगों ने जुलूस में भाग लिया।
जुलूस में आगे रथ पर सवार श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान के रूप धारण कर झांकियां निकाली। अपने-अपने हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जुलूस के साथ सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए अपने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ घूमते नजर आए। आचार संहिता का पालन करते हुए डीजे नहीं लगा। इस जुलूस में बैंजो पार्टी तथा भक्ति संगीत बजाते और नारे लगाते देखेगऐ।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें


















Leave a Reply