संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
स्व बाळासाहेब ठाकरे जी के विचार हर घर पहुंचाने का काम हमारे समीर लालबेग जी ने खूब किया; सी एम एकनाथ शिंदे के गौरव उदगार
शिवसेना (शिंदे गट) के मिरज विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख और कामगारों के प्रश्न छुडाने के लिये हमेशा प्रशासन से दो हाथ करने वाले समीर लालबेग कि जन्मदिन पर खास तोर पे महाराष्ट्र के सी एम एकनाथ जी शिंदे ने फोन कॉल कर बढाई दि । समीर जी के जन्मदिन पर अनाथ आश्रम मे बचो को फल बाटे गये और वृद्ध आश्रम मे महिला और पुरुषों को चादर और शाले दि गई । मुख्यमंत्री एकनाथ जी शिंदे ने फोन पर समीर जी को बढाई देते हुवे कहा कि स्व.बालासाहेब ठाकरे जी के विचार हर घर पोहोचाने का काम आप बखुबी निभा रहे हो । ऐसे ही लोगों कि सेवा मे लगे रहो अपना संघटन मजबूत करो । इस हुवे कार्यक्रम मे जिला शिवसेना (शिंदे गट) के प्रमुख महेंद्र चंडाळे, जिला महिला प्रमुख रुक्मिणी अबेगिरी के साथ बडी संख्या मे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । समीर जी के मित्र परिवार इर्शाद मुजावर, बापू मुजावर, प्रविणसिंग राजपूत निरंजन देशपांडे सचिन माने जी ने खास जन्मदिन के दिन बढाई दि और यह कार्यक्रम संपन्न करने के लिये प्रयत्न किये ।