रिपोर्टर सत्यम कुमार आर्य पश्चिमी चंपारण बिहार
बिहार: वर्ग नवम में नामांकन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के कारण कई अभिभावकों को इधर-उधर भटकना पड़ा. अभिभावकों के साथ-साथ निजी विद्यालय के संचालकों ने भी इसकी शिकायत डीपीओ से की इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए विगत 11 अप्रैल को इसपर संज्ञान लेते हुए डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने सभी उत्क्रमित, उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालय के एचएम को पत्र जारी कर शिक्षा विभाग से प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालय से जारी टीसी की पड़ताल
कर वर्ग नवम में नामांकन लेने का सख्त आदेश जारी किया. इससे इतर उत्क्रमित, उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालय के एचएम का कहना है कि शिक्षा विभाग ने वर्ग नवम में छात्रों के नामांकन लेने से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया था, जिसमें निजी विद्यालय से संबंधित उल्लेख नहीं किया गया था. इधर, सत्र शुरू होने के पंद्रह दिन बाद विभाग से जुडें पदाधिकारी की आंख खुली और नामांकन लेने से संबंधित पत्र जारी किया गया. अभिभावकों ने बताया कि प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों से जारी टीसी पर बीईओ व डीईओ का हस्ताक्षर की मांग की जा रही थी. मालूम हो कि निजी स्कूलों के 8वीं उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को सरकारी स्कूलों में वर्ग 9 में नामांकन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था