कैमूर/बिहार
तालाब में गेहूं लदा ट्रैक्टर पलटा, बाल बाल बचा चालक।
तालाब में गेहूं लदा एक ट्रैक्टर पलट गया और इस घटना में ट्रैक्टर के चालक की जान बाल बाल बच गयी। यह घटना कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के नौवांझोटी गांव के पास तालाब में गेहूं लदा ट्रैक्टर पलट गया। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में चालक की जान बाल बाल बच गयी। वहीं घटना के बाद आसपास रहे लोग मौके पर पहुंचे और तालाब में पलटे ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास किया गया। बताया जाता है कि नौवांझोटी गांव से ट्रैक्टर की टाली पर गेहूं लोड कर भभुआ के तरफ आ रहा था। तभी जैसे ही तालाब के पास अनिंयत्रित होकर पलट गया और इस घटना में ट्रैक्टर के चालक की जान बाल बाल बच गयी।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें


















Leave a Reply