कैमूर/बिहार
बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में दो युवक घटना स्थल पर ही हो गई मौत।
अनुमंडल के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भभुआं भगवानपुर पर गोबरछ गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारा टक्कर बाइक सवार एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गया तथा दूसरा युवक बनारस ट्रामा सेंटर जाने के रास्ते में मौत हो गयी ।मृतक की पहचान अवधेश कुशवाहा का पुत्र इकलौता पुत्र विशाल कुमार कुशवाहा जिसका घर का चिराग ही बुझ गया दूसरा राजू कुशवाहा का पुत्र आशीष कुमार बताया गया दोनों ग्राम परमालपुर थाना भगवानपुर जिला कैमूर के रूप में पहचान किया गया। सूत्रों के द्वारा जानकारी मिला की ट्रैक्टर ने धक्का मारते हुए घटनास्थल से फरार हो गया वहीं घायल युवकों को देखकर लोगों की भीड़ लग गई जिसकी सूचना भगवानपुर थाने को मिला भगवानपुर थाना ने सूचना को पाते ही मौके पर पहुंचकर आनंन फानन में भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया तथा दूसरे युवक की बनारस ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गया जहां दोनों को कैमूर के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार कर दिया गया जहा घर सहित गांव में मातम छाया हुआ है तथा पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर और ड्राइवर को ढुढने में जुटी है।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय 7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें