कैमूर/बिहार
नशे के लिए प्रयोग किए जाने वाले प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार।
मोहनियां नशे के लिए प्रयोग किए जाने वाले प्रतिबंधीत ड्रग्स के साथ आठ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस वार्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक कैमूर के आदेश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां के नेतृत्व में मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले तथा सेवन करने वालों के विरूद्ध छापामारी टीम का गठन कर जिसमें मोहनियां थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। छापामारी टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मोहनियां वार्ड नं०-07 स्थित सीबीएसई कॉम्पिटेटिव स्कूल के पास छापामारी कर कुल आठ व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा उनके पास से प्रतिबंधित ड्रग्स (इंजेक्शन), निडिल, अन्य पदार्थ, जिसका प्रयोग आमतौर पर नशे के लिए करते हैं, पाया गया। उनके पास से प्रतिबंधित ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन डॉल्फिन 2 एमएल का 40 पीस, फेनिरामाइन मैलेट इंजेक्शन इविल 2 एमएल का 40 पीस, नीडल 230 एवं 1600 रुपया नगद तथा चार मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपी मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर करमहरी वार्ड नं०-02 निवासी स्व० खरपतू माली का पुत्र लाल जी माली, रसूलपुर करमहरी वार्ड नं०-01 निवासी श्री राधे श्याम राम का पुत्र सुनील कुमार, बेलौड़ी गांव निवासी सबजान फारूकी का पुत्र सरफुद्दीन फारुकी, मोहनियां वार्ड नं०-12 निवासी स्व० रामटहल डोम के पुत्र प्रमोद डोम, मोहनिया वार्ड नं०-12 निवासी शंभू पासी का पुत्र रवि पासी, बड़ी बाजार मोहनियां वार्ड नं०-10 के किशुन धोबी का पुत्र रिंकू धोबी एवं अवारीं वार्ड नं०-16 निवासी राजाराम का पुत्र सेतु राम हैं। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस जवान पदाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें