कैमूर/बिहार
मद्य निषेध प्रशासन द्वारा 32 लीटर देसी शराब व 4800 सौ किलो महुआ जावा को किया गया विनिष्ट।
कैमूर मद्य निषेध प्रशासन द्वारा जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सरैया पंचायत के धनगढ़ा खोह से लगभग 4800 सौ किलो अर्ध निर्मित शराब सड़ा गला महुआ जावा के साथ 32 लीटर निर्मित महुआ वाली शराब को को प्राप्त कर स्थल पर किया गया विनिष्ट। संदर्भ में जानकारी देते हुए स0 अ0 नि0 राकेश कुमार के द्वारा बताया गया, बिहार सरकार द्वारा जारी मद्य निषेध कानूनो को संकल्पित रूप से पालन किया जा रहा है। गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के धनगड़ा मौजा में शराब उत्पादन का कार्य तस्करों द्वारा किया जा रहा है। जिसके लिए एक टीम गठित किया गया। गठित टीम को सफल बनाने के लिए मध निषेध थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व ने ड्रोन टीम में सामिल राकेश कुमार स०अ०नि० , राज कुमार स०अ०नि० और ड्रोन टीम के सदस्य सहित दर्जनों पुलिस के जवानों ने डॉग स्क्वायड दस्ते के माध्यम से धनगड़ा जंगल के कोने-कोने में छापेमारी किया गया। जहां तस्करों के द्वारा बड़े ही चालाकी से झाड़ियां में छुपा कर चट्टानों के बीच में शराब का धंधा किया जा रहा था। छापेमारी के क्रम में 32 लीटर महुआ जावा से निर्मित देसी शराब बरामद किया गया। वही अर्ध निर्मित शराब लगभग 4800 किलो महुआ जावा बरामद किया गया, जिसे मौके पर विनिष्ट किया गया। स्थल पर मौजूद दर्जनों भट्ठियों को धवस्त किया गया। जंगल होने का फायदा उठाते हुए निर्माता तस्कर प्रशासन को देखते ही फरार हो गए।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे