श्री श्याम गोकुलधाम सेवा परिवार अपना एक साल पूरा होने पर निम्न कार्यक्रम का होगा आयोजन
पूर्णानंद पांडे संवाददाता
जयपुर
श्री श्याम गोकुलधाम सेवा समिति परिवार 1 साल पूरा होने परवार्षिकोत्सव मनाने जा रहा है । इसके तत्वाधान में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन दिनांक 12 /4/2024 को राधा रमन मंदिर सेक्टर 29 प्रताप नगर से D – 94 महल योजना तक किया जा रहा है। इस विशाल शोभायात्रा में बाबा की झांकियां , 2100 महिलाओं के साथ कलश यात्रा एवं पूरे लाव – लवावजो के साथ निकाली जाएगी ।इसमें आचार्य श्री पुरुषोत्तम ब्रजवासी जी महाराज के सानिध्य में श्याम बाबा की कथा का आयोजन पहली बार इस क्षेत्र में तीन दिनों तक किया जाएगा । इस विशाल शोभा यात्रा के साथ प्रोग्राम का समापन पूर्ण आहुति एवं बाबा के विशाल संकीर्तन के साथ दिनांक 14.4.2024 को होगा । इस भव्य तथा ऐतिहासिक आयोजन का आनंद आसपास के अलावा पूरे जयपुर वासियों को मिलेगा ।