कैमूर/बिहार
वरीय अधिवक्ता के पचास वर्ष वकालत पूरा होने पर अधिवक्ताओं ने केक खिला कर दिया बधाई।
वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह के 50 वर्ष वकालत पूरा होने पर सिविल कोर्ट परिसर भभुआ में अधिवक्ताओं ने केक काटकर उनको बधाई दिया है। सोमवार 8 अप्रैल 2024 को शाम पांच बजे सिविल कोर्ट परिसर भभुआ के प्रांगण में वरीय अधिवक्ता 76 वर्षीय अजीत कुमार सिंह के 50 वर्ष प्रेक्टिस पूरा होने पर अधिवक्ताओं ने केक काटकर उनको केक खिलाकर बधाई दिया है। पूर्व संयुक्त सचिव अधिवक्ता मंटू पांडे ने बताया कि अजीत कुमार सिंह वरीय अधिवक्ता सन 1974 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री लेने के बाद 8 अप्रैल 1974 को जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के सदस्य बने और नियमित वकालत करते हैं वह जिलाअधिवक्ता संघ कैमूर भभुआ के पूर्व में एक बार अध्यक्ष एवं एक बार महासचिव के पद पर रह चुके हैं। वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज हमारे वकालत के 50 वर्ष हो चुके हैं बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं का हमको हमेशा सहयोग मिलता रहा है बड़ों का आशीर्वाद और छोटों का स्नेह हमेशा मिलता रहता है आज हमारे अधिवक्ता अगर हमारे सेड में जहां बैठता हूं वहां केक काट कर अधिवक्ताओं ने हमको बधाई दिया है मैं जिलाअधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्तागण को बहुत बधाई देता हूं। इस कार्यक्रम में संघ के पूर्व संयुक्त सचिव अधिवक्ता मंटू पाण्डेय, मुखलाल सिंह, रजनीकांत शुक्ला, शशि भूषण, मिश्रा, अजीत कुमार चंद्रभान सिंह, सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, मोतीलाल सिंह, विजय कुमार, अलंकार सिंह एवं अन्य अधिवक्तागण ने केक काटकर बधाई दिया।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837574
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें