कैमूर/बिहार
ध्वस्त पुल बन सकता है ग्रामीणों के मौत का कारण, जिला प्रशासन बेखबर।
भभुआ थाना क्षेत्र के सेमरीयां गांव एवं बहेरी गांव को जोड़ने वाली कुकुरनहिया पुल पर बना पुल ध्वस्त हो चुका है। यह पुल अब ग्रामीणों के मौत का इंतजार कर रहा है। ग्रामीणों की माने तो पूर्व मे भी इस टुटे पुल पर दो ग्रामीण दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है। इस पुल से दर्जनों गांव के ग्रामीणों का आवागमन है। यह पुल करीब 50 वर्ष पुराना हो चुका है तथा जर्जर अवस्था मे है। इस पुल के रास्ते से मोहनियां जाने वाले ग्रामीणों को कम दूरी तय करना पड़ता है तथा गाड़ियों का किराया भी कम भुगतान करना पड़ता है। कम दुरी वाला मार्ग होने के कारण ग्रामीण
मजबूरी के कारण टुटे हुए पुल पर चलने को विवश हैं। ग्रामीणों ने बताया की चुनाव के समय कई नेता इस पुल को बनवाने का वादा किये परन्तु चार दशक बाद भी इस पुल की सुध लेने के लिए कोई नही आया। वहीं ग्रामीण इस जर्जर पुल को लेकर जिला प्रशासन से भी काफी नाराज दिख रहे है।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें