कैमूर/बिहार
अलग-अलग जगह से कुल 07 गिरफ्तार, 07 लीटर शराब के साथ चोरी का अन्य सामान किया गया बरामद।
कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थानाक्षेत्र के अलग-अलग जगहों से कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया करते हुए, 07 लीटर शराब के व चोरी का अन्य सामान बरामद। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि 06. 04. 2024 को संध्या में सूचना मिली थी कि सूर्यवली शर्मा पिता राम नारायण शर्मा गांव तमाढ थाना सोनहन जिला कैमूर वर्तमान पता चकिया मुहल्ला कुदरा वार्ड नं0-09 में स्थित घर से कुछ सामान चोरी हो गई थी। जिसमें चोरी का सामान प्रेमचंद केशरी पिता स्व० रमेश्वर साह गांव चकिया मुहल्ला वार्ड नं0-09 थाना कुदरा जिला कैमूर के कवाड़ी दुकान में देखा गया है।इस सूचना पर कुदरा पुलिस द्वारा छापेमारी करते हुए प्रेमचंद्र केशरी के कवाड़ा दुकान से चोरी का सामान बरामद किया गया है। चोरी करने वाला व्यक्ति गौतम कुमार राम पिता राम दुलार राम, दूसरा मनिष कुमार राम पिता शिवमुरी राम दोनो गांव चकिया मुहल्ला वार्ड नं0-09 थाना कुदरा जिला कैमूर सहित तीसरा कवाड़ा दुकानदार प्रेमचंद केशरी पिता स्व० रमेश्वर साह सा० चकिया मुहल्ला वार्ड नं0-09 थाना कुदरा जिला कैमूर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं। वहीं 06 अप्रैल 24 को संध्या में सूचना मिली थी कि कुदरा थाना अंतर्गत कझारघाट पुल के पास दो व्यक्ति शराब पीकर नगरपालिका के आड़ में बाहरी गाड़ी से अवैध पैसा वसुल रही है। उक्त सूचना पर छापेमारी करते हुए कझारघाट पुल के पास से अरविन्द सिंह उर्फ तिवारी पिता स्व० राजेन्द्र सिंह गांव कुदरा, विजय मल्लाह पिता नन्हकु चौधरी गांव कझारघाट दोनो थाना कुदरा जिला कैमूर के पास से कुल 620/-रू0 नगद एवं 20रू0, 35रू0 एवं 50 रू0 का रशीद बरामद हुआ। जब उक्त दोनो को मेडिकल कराया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई। उक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। तथा06 अप्रैल 24 को सिंहासन बिंद पिता स्व० प्रसाद बिंद गांव माथाचक थाना कुदरा जिला कैमूर के घर छापेमारी करते हुए कुल 07 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। कोर्ट द्वारा जारी अजमानतीय वारंटी काशी राम पिता स्व० रामचेला राम गांव रतिचक थाना कुदरा जिला कैमूर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें