संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
अब कैंसर पीड़ितों को मिलेगी राहत; सिद्धिविनायक कैंसर अस्पताल में हॅल्सियन रेडिएशन थेरेपी प्रणाली कि हुई शुरुवात
अब कैंसर मरीजों के पास मिरज सांगली छोड़कर एडवांस रेडिएशन थेरेपी के लिए पुणे, मुंबई के महंगे अस्पतालों की सीढ़ियां चढ़ने का समय नहीं आएगा । जी हां अब हॅल्सियन रेडिएशन थेरेपी प्रणाली मिरज तहसील के सिद्धिविनायक कँसर अस्पताल में क्रियान्वित हुई है । आज इस मशीन से एक कैंसर मरीज की थेरेपी भी हुई और ओ भी मरीज के बजट में । यह थेरेपी के लिये इस से पहले मरीज को पुणे या मुंबई के बडे अस्पतालो कि सिडीया चडनी पढ़ती थी । लेकिन सिद्धिविनायक कँसर अस्पताल कि टीम ने यह सुविधा मिरज मेही उपलब्ध कर हजारो मरीजो को राहत दि है । आज एक मरीज को इस प्रणाली से थेरपी दि गई इस अस्पताल के कार्यकारी निदेशक प्रख्यात इ एन टी सर्जन डॉ शिशिर गोसावी जी ने एक गुलाब का फुल दे कर अच्छी सेहद के लिये दुवा दि । आज इस अवसर पर डॉ अमित ग्रोवर इस अस्पताल के व्यवस्थापकीय संचालक विनोद तेरदाल जी के साथ बडी संख्या मे अस्पताल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे । आज इस अवसर पर डॉ शिशिर गोसावी ने सत्यार्थ न्यूज के हमारे संवाददाता से बात करते हुवे कहा कि यह आधुनिक रेडिएशन थेरेपी प्रणाली की स्थापना हमारे लिए हमारे अस्पताल के लिये एक गौरव की बात है । इस प्रणाली से अब कैंसर के मरीजों को बाहर गाँव जाना नहीं पड़ेगा यह प्रणाली के द्वारा कैंसर पर होने वाले उपचार अब और अच्छी तरीके से होंगे । यह प्रणाली से होने वाले उपचार रुग्ण को अधिक सुरक्षितता और आराम प्रदान करेंगी ।